Yuva Vahini

YUVA VAHINI

आचार्य प्रवर की अहिंसा यात्रा के अन्तर्गत रास्ते की सेवा एवं देशभर में विचरण करने वाले चारित्रात्माओं की रास्ते की सेवा का महत्वपूर्ण दायित्व अभातेयुप ‘युवा वाहिनी’ के अन्तर्गत निर्वहन करता है। युवा वाहिनी के अन्तर्गत अभातेयुप की टीम सहित देशभर की शाखा परिषदों के सदस्य आचार्य प्रवर की अहिंसा यात्रा एवं चारित्रात्माओं की रास्ते की सेवा में सहभागी बनते हैं और जागरुकता के साथ प्रदत्त दायित्व का निर्वहन करते हैं। इस आयाम के माध्यम से युवकों को पूज्यप्रवर तथा चारित्रात्माओं की निकट सेवा का सौभाग्य प्राप्त होता है तथा उन्हें एक श्रावक के रूप में साधुचर्या की रीति-नीति के बारे में आवश्यक ज्ञान प्राप्त होता है।

Yuva Vahini (Incharge)

Vikash Bothra

9933773417
Yuva Vahini (Sub-Incharge)

Rajesh Chhajed

+91 9829455523