तेरापंथ टास्क फाॅर्स TTF

अभातेयुप आध्यात्मिक एवं सामाजिक सेवाओं के साथ राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रही है। भारत सरकार की सुरक्षा इकाई नेशनल डिजास्टर राहत फोर्स के साथ संयुक्त रूप से तेरापंथ टास्क फोर्स TTF द्वारा मिशन एम्पोवेर्मेंट अंतर्गत युवाओं और किशारों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्हें प्राकृतिक आपदाओं एवं आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु सक्षमता और दक्षता प्राप्त करना सिखाया जाता है। प्राकृतिक या दुर्घटनावश होने वाली परिस्थितियां मानव जीवन, जान-माल, पर्यावरण आदि को व्यापक क्षति पहुंचाती है। इनके प्रबंधन और नियंत्रण हेतु प्रशिक्षित कुशल व्यक्ति अपने ज्ञान एवं अनुभव से सेवा एवं सुरक्षा का महनीय कार्य कर सकते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में तेरापंथ टास्क फाॅर्स की 11 बटालियन और 600 से अधिक प्रशिक्षित केडेट्स आपदा प्रबंधन में सेवाएं देने हेतु तैयार हैं।

Terapanth Task Force (Incharge)

Manish Patawari

Terapanth Task Force (Sub-Incharge)

Mayank Dhakad