TAPOYAGYA

TAPOYAGYA

तेरापंथ समाज के युवकों एवं किशोरों में त्याग की चेतना के जागरण हेतु अभातेयुप द्वारा ‘तपोयज्ञ’ के नाम से एक आयाम चलाया जा रहा है। यह तपस्या का महायज्ञ है। दृढ़ संकल्प शक्ति तथा संयम की साधना से तप के क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है। तपस्या के द्वारा आत्मा निर्मल बनती है। इस आयाम के अंतर्गत प्रतिदिन 31 परिषदों के 31 युवा उपवास की बारी द्वारा मासखमण का तप करते हैं। इस प्रकार अभातेयुप के अंतर्गत प्रतिदिन एक मासखमण का तप वर्षपर्यन्त चलता है। हजारों-हजारों युवकों को उपवास के माध्यम से इस महायज्ञ के साथ जुड़ने का सौभाग्य मिलता है। युवकों में उपवास के प्रति रूचि जागृत होती है। इनमें से ही कई युवक उपवास से आगे बढ़कर तपस्या में गतिमान होते हैं। इस प्रकार एक तप के वातावरण का निर्माण इस आयाम के द्वारा होता है।

  • उपवास करने वालों की उम्र 15-45 की ही हो
  • परिषद के साथी अभातेयुप द्वारा आवंटित तिथि पर उपवास करेंगे।
  • एक साल में 12 उपवास आएंगे।
  • कोई कारण विशेष अगर किसी से उपवास नहीं होता है तो वे अपनो कोई युवा साथी से करवा सकते हैं।
  • उपवास के दिन कम से कम 1 सामायिक, 30 मिनट मौन और 30 स्वाध्याय अवश्य करें।
  • यथासंभव एक साथ मिलकर पचक्खान करने का लक्ष्य रखें।
Tapoyagya (Incharge)

Jitesh Pokharna

Tapoyagya (Sub-Incharge)

Amit Kankariya