FIT YUVA

FIT YUVA:HIT YUVA

‘पहला सुख निरोगी काया’-इस सुक्ति को ध्यान में रखते हुए अभातेयुप युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक बनाए रखने हेतु ‘फिट युवा: हिट युवा’ आयाम संचालित कर रही है। इसके अन्तर्गत युवाओं को योगाभ्यास, ध्यान आदि को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी जाती है। युवा चुस्त-दुरस्त कैसे रह सकें, इसका प्रशिक्षण इस उपक्रम के अन्तर्गत देने का प्रयास किया जाता है। युवक चुस्त-दुरस्त रहेंगे, तभी वे परिवार, समाज और देश की सेवा कर सकेंगे। इसके अन्तर्गत मैराथन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

Fit Yuva Hit Yuva (Incharge)

Pawan Naulakha

Fit Yuva Hit Yuva (Sub-Incharge)

Ankur Lunia

Fit Yuva Hit Yuva (Sub-Incharge)

Siddharth Chordia