आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर ATDC

आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर (ATDC) अभातेयुप का अपनी शाखा परिषदों के माध्यम से संचालित और

प्रबंधित मानव सेवा को समर्पित महत्वपूर्ण उपक्रम है। स्वस्थ समाज: स्वस्थ राष्ट्र की संरचना के सद्प्रयास के अंतर्गत इन सेन्टरों में रियायती दरों पर विभिन्न प्रकार के चिकित्सा परीक्षण किए जाते हैं। कुछ सेन्टरों में दन्त रोगों की भी रियायती दरों पर चिकित्सा की जाती है। वर्तमान में देश के विभिन्न क्षेत्रों में 61 आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेन्टर संचालित हैं। ATDC की इस श्रृंखला में प्रतिमाह 35 हजार से अधिक लोग विभिन्न प्रकार के चिकित्सा परीक्षण रियायती दरों पर करवाते हुए लाभ प्राप्त करते हैं और अब तक लगभग 12 लाख लोगों ने अभातेयुप की इस सुविधा का लाभ प्राप्त किया है। जन सामान्य की आरोग्य सेवा में पूरे देश में यह एक प्रतिष्ठित ब्राण्ड के साथ उपयोगी उपक्रम बनकर प्रस्तुत हो रहा है।

National Convenor

Bharath Marlecha

+91 **********
National Co-Convenor

Nimal Bengani

+91 **********